छत्तीसगढ़ सरकारी योजना 2021
chhattisgarh sarkari yojana" width="640" height="359" />
 छत्तीसगढ़ की प्रमुख योजना 2021 जनवरी से अगस्त तक – यह छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा लिखी गई बुक से है इस CG Yojana से सम्बंधित तथ्यों के बारे में पढने के बारे में मिलेगा जो आपकी CGPSC + Vyapam परीक्षा के लिए काफी लाभ दायक रहेगा | आने वाले exams में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण नोलेज मिलने वाला है.
CG Yojana MOST IMP One Liner GK PDF CLICK HERE  
CG Current Affairs 2020 21 pdf CLICK HERE  
जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “CG Yojana ” बहुत ही मददगार साबित होगा.
Cg महत्वपूर्ण मोबाईल एप्प और वेबसाइट 202021
क्र एप्प/वेबसाइट – विशेष
1 दामिनी एप्प – आकाशीय बिजली की जानकारी
2 मेघदूत एप्प – मौसम की जानकारी
3 युवोदय अकादमी एप्प प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे युवाओं की सहायता के लिए।
4 ट्रेवल बस्तर डॉट कॉम बस्तर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन मानचित्र उपलब्धा
5. Cgteeka.com – कोरोना वैक्सीन टीकाकरण रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल
6 CG Sports App – मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स एप्प
छत्तीसगढ़ की योजनाएं 2021 जनवरी से नवंबर तक 
» राजीव गाँधी किसने न्याय योजना (विस्तार) : 
  - प्रारम्भ – 21 मई 2020 (राजीव गाँधी जी के पुण्यतिथि पर)
 
  - क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2019-20 से
 
  - शामिल फसलें . धान के अतिरिक्त 13 फसल
 
  - (मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी और गन्ना)
 
  - भुगतान
 
  - खरीफ वर्ष 2019-20 : 5628 करोड़ (19 लाख)
 
  - खरीफ वर्ष 2020-21 : करोड़ 5597 (22 लाख)
 
पंजीयन खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए पंजीयन 01 जून से 30 सितम्बर तक
» मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना :
घोषणा 06 अक्टूबर 2020 (स्वामी आत्मानंद जयंती पर)
  - क्या है? मोर गांव – मोर खेत – मोर रद्दा
 
  - उद्देश्य – किसानों को गांव से खेत खलिहानों तक पहुँचाने के कच्चे धरसा को पक्के मार्ग में बदलना।
 
  - प्रावधान – इसके लिए बजट में ₹ 10 करोड़ का प्रावधान है।
 
  - क्रियान्वयन इस योजना के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों की योजनाओं के अभिसरण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन विभागों के सचिवों की समिति गठित की है।
 
» मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना: 
01 जून 2021 (घोषणा – 18 मई 2021) 
उद्देश्य पर्यावरण सुधार एवं पौधरोपण को बढ़ावा देना छत्तीसगढ़ में एक जून से “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना
Patrta – इसमें हर छत्तीसगढ़ निवासी अपनी निजी भूमि की उपलब्धता अनुसार तथा सभी ग्राम पंचायत एवं संयुक्त वन प्रबंधन समितियां योजना का लाभ लेने के पात्र होगी।
1. किसान जिन्होंने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है, यदि वे धान के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें आगामी 3 वर्षों तक प्रति वर्ष ₹10000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  - ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाता है, तो 1 वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायत को शासन की ओर से ₹10000 प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि हो सकेगी।
 
  - संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्य का आधार पर राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण किया जाता है, तो संबंधित समिति को । वर्ष बाद ₹10000 प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
 
» महतारी दलार योजना:
  - घोषणा 18 मई 2021
 
  - अधिसूचना जारी 22 मई 2021
 
  - उद्देश्य महतारी दुलार कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों के बेसहारा/अनाथ बच्चों को नि:शुल्क स्कूली शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित कराना
 
  - विस्तार – सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में
 
  - लागु – शैक्षणिक सत्र 2021
 
(1.) छत्तीसगढ़ का निवासी हो।
(2.) ऐसे बच्चे जिनके परिवार से कमाने वाले माता या पिता या दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हुई हो।
(3.) ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा प्राप्त करने हेतु आयु संबंधी पात्रता रखता हो।
(4.) जिनके परिवार में कमाने वाले वयस्क सदस्य न रहने के कारण भरण-पोषण की समस्या हो गई
  - शैक्षणिक सुविधा – शासकीय शालाओं में नि:शुल्क शिक्षा । (स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।)
 
  - छात्रवृत्ति कक्षा 1 से 8 तक : ₹500 /- प्रतिमाह कक्षा 9 से 12 तक: ₹1000/- प्रतिमाह
 
» पौधा तहर दुआर योजना 
  - शुरुआत 25 जून 2021
 
  - क्रियान्वयन 25 जून से 31 जुलाई 2021 तक
 
  - लक्ष्य 2 करोड़ 27 लाख पौधों को इस साल बांटने का लक्ष्या
 
  - उद्देश्य राज्य में वृक्षारोपण को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना है। साथ ही पर्यावरण सुधार लाकर जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभावों को कम करना है।
 
  - Yojna – लोगों के दरवाजे तक नि शुल्क में पौधा मुहैया कराया जाएगा।
 
» तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना : 
  - शुभारंभ 01 जून 2021
 
  - विभाग छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग
 
  - वेबसाइट www.parivahan.gov.in
 
  - हेल्पलाइन नंबर – 7580808030
 
  - सुविधा निवासियों के लिए परिवहन विभाग के 22 प्रकार के मुविधाएं पर पहुंच दे जाएगी।
 
  - विशेष – नये वाहनों का पंजीयन, पुराने वाहनों का आरसी में संशोधन, नए ड्राइविंग लाइसेंस और पुराने लाइसेंस में कराए जाने वाले परिवर्तन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीधे पंजीकृत डाक से आपके पास । समाह में पहुंच जाएगा।
 
» रोका-छेका अभियान -2021: 
  - अभियान 01 जुलाई से
 
  - उद्देश्य खरीफ फसलों की सुरक्षा और मवेशियों की खुले में चराई पर रोक लगाना। पशुओं को वर्षा ऋतु में होने वाली गलघोटू और एकटगिया बीमारी से बचाना।
 
  - योजना बहुफसली क्षेत्र का विस्तार करना। खेतों, बाड़ियों और उद्यानों की सुरक्षा । गौठानों में मवेशियों के चारे पानी की व्यवस्था करना ।मवेशियों के गोबर से जैविक खाद और बायोगैस का निर्माण।
 
» जल जीवन मिशन: 
  - लक्ष्य वर्ष 2023 के अंत तक
 
  - क्या है? हर घर नल योजना (घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचना)
 
  - योजना – वर्ष 2023 तक सभी 45 लाख 48 हजार परिवारों को उनके घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेय जल प्रदान किया जायेगा।
 
  - चालू वर्ष में — ₹850 करोड़ का प्रावधान तथा इस साल 22 लाख से अधिक परिवारों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति का काम पूरा किया जाएगा।
 
» महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना : 
  - शुरुआत 05 अगस्त 2020
 
  - लाभार्थी पंजीकृत तेंदूपत्ता संग्राहक
 
  - लक्षित – 12.50 तेंदूपत्ता संग्राहक
 
  - बीमित राशि – नामित व्यक्ति या उत्तराधिकारी
 
छत्तीसगढ़ योजना की मुख्य विशेषताएं 
  - राजीव गांधी किसान न्याय योजना
 
  - गोधन न्याय योजना
 
  - मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
 
  - दाई-दीदी क्लीनिक
 
  - मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
 
  - मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
 
  - डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
 
  - मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना
 
  - नई औद्योगिक नीति
 
  - औद्योगिक-आर्थिक विकास के नए आयाम
 
  - रियल इस्टेट सेक्टर में हो रहा नवाचार
 
  - राजीव युवा मितान क्लब
 
  - पौनी पसारी योजना
 
  - मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान
 
  - पढ़ई तुंहर दुआर
 
  - स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना
 
  - कोविड-19 के दौरान अहम फैसले
 
  - सार्वभौम पीडीएस
 
  - गढ़ कलेवा योजना
 
  - शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक
 
  - मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना
 
  - राज्य के प्रमुख विकास प्राधिकरण
 
  - महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय
 
  - टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी
 
  - नरवा, गरवा, घुरवा और बारी
 
  - धरसा विकास योजना
 
  - मछली पालन को खेती की दर्जा
 
  - वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन
 
  - मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय
 
  - मोर बिजली एप
 
  - हाफ विजली बिल
 
  - मनरेगा
 
  - राम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास
 
  - हो रहा अधोसंरचना का विकास
 
  - किसानों के कर्ज माफ
 
  - वनोपज संग्रहण 2020-21
 
  - चिटफंड निवेशकों को मिला न्याय
 
  - नरवा, गरवा, घुरवा और बारी
 
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे